टुंडी में मंईया योजना की स्थिति बदत्तर सी एस पी केंद्र हो रहा है मालामाल
- टुंडी 5 -अगस्त – दीपक पाण्डेय –
टुंडी प्रखंड में इन दिनों चलाए जा रहे झारखंड सरकार की अति महाकांक्षी योजना मंईया सम्मान योजना एक सरदर्द बन कर रह गया है सभी लोग काम छोड़कर सुबह से ही सी एस पी में जाकर कतारबद्ध होकर घंटों तक खड़े हो रहे हैं।
इस योजना को लेकर लोगों ने एक अच्छी योजना का शुभारंभ सोचा था पर सरकारी उदासीनता के कारण अब लोगों को इस योजना के प्रति अविश्वास होने लगा है फिर भी दिल को सांत्वना देते हुए महिलाएं सी एस पी के तरफ़ रूख़ कर रही हैं जहां आनलाइन आवेदन के नाम पर प्रति महिलाओं से एक सौ रुपए धड़ल्ले से ली जा रही हैं इसकी खबर पंचायत प्रतिनिधियों को रहने पर भी चुप्पी साधे हुए हैं और पंचायत सचिवालय में बराबर सर्वर डाउन जैसी समस्या बनी रहती है हर पंचायत सचिवालय में प्रतिदिन केवल तीन महिलाओं का ही आनलाइन हो पा रहा है जिससे हर महिला जल्दी आनलाइन कराने के एवज में एक सौ रुपए देना ही बेहतर समझती है। टुंडी में 17 पंचायतों की स्थिति एक जैसी है महिलाएं परेशान हो रही है और चांदी सी एस पी केंद्र काट रहा है कुल मिलाकर टुंडी में मंईया सम्मान योजना की स्थिति काफी बदतर है और सरकार को कोश रहीं हैं देखा जाए टुंडी में मंईया योजना कब तक पटरी पर आती है।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?