टुंडी विधायक की उपस्थिति में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास, जनता को मिली नई सौगात

टुंडी। टुंडी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से सोमवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय एवं जुझारू विधायक मथुरा प्रसाद महतो की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विकास कार्यों का शिलान्यास
समारोह की शुरुआत फतेहपुर पगला मोड़-साहेबगंज पथ से हलकटा श्मशान घाट तक सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास से हुई। यह सड़क डीएमएफटी (जिला खनिज न्यास निधि) फंड से बनाई जाएगी, जिसकी कुल लंबाई 1300 मीटर होगी। इस सड़क के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार आएगा।
इसके साथ ही मैरानवाटांड और चुरूरिया गांव में बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा 100 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया। इस परियोजना की कुल लागत 27 लाख 55 हजार 500 रुपये निर्धारित की गई है। इस गोदाम के निर्माण से स्थानीय किसानों को उनके कृषि उत्पादों के भंडारण की सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपनी उपज को सुरक्षित रख सकेंगे और उचित बाजार मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।
शुभारंभ समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर विकास परियोजनाओं का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, तपन मंडल, दिनेश रजक, गिरिलाल किस्कू, ऐनुल अंसारी, शत्रुघ्न मंडल, अजीत मिश्रा, वशीर अंसारी, बसंत महतो, जितेन दास, नरेश मुर्मू, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेदप्रकाश यादव, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मुख्यालय घनश्याम मंडल, ओमप्रकाश दास, पैक्स अध्यक्ष रॉबिन दे, नासिर मियां समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
विधायक ने दिया विकास का भरोसा
विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “विकास मेरा संकल्प है और इसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता।” उन्होंने आश्वासन दिया कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव, हर मोहल्ले तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए ग्रामीणों को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
ग्रामीणों में खुशी, विकास कार्यों का स्वागत
शिलान्यास समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक महतो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन विकास परियोजनाओं से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा और लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विधायक महतो की नेतृत्व क्षमता की सराहना की।
(रिपोर्ट: दीपक पाण्डेय)