टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा मृतक के आश्रित को एक लाख का चेक सौंपा तथा हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
- टुंडी
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज़ सोमवार को मनियांडीह पंचायत के शीतलपुर गांव में विगत कुछ दिन पूर्व दो बच्चियों की कुएं में डुबकर हुए मौत पर मृतक के आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत एक लाख रुपए का चेक सौंपा और आगे भी हरसंभव मदद करने की बात कही।
जबकि कुछ दिन पहले द्वारपहरी गांव निवासी चुन्नू मुर्मू सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल होने की सुचना पर उनके निवास स्थान पहुंचे और मुख्यमंत्री राहत कोष से 50,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान किया गया। इसके अलावा लछुरायडीह पंचायत के बांसजोडि़या गांव के लोगों की असुविधा पर त्वरित संज्ञान लेते हुए 100 केवीए का टांसफार्मर ग्रामीणों को समर्पित किया गया। बताया जाता है कि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो इन दिनों गांवों की हर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटा रहे हैं ताकि ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना न पड़े। वैसे भी टुंडी में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य समेत बुनियादी सुविधाएं जनता को चुनाव से पूर्व समर्पित बहुत हद तक कर दिया गया है।
प्रेस को संबोधित करते टुंडी विधायक ने कहा कि टुंडी में जरूरी की हर काम को मेरे द्वारा ससमय पूर्ण लगभग कर दिया गया है भले इन चीजों पर विपक्षियों को दिखाई न पड़ा हो । मौके पर विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, बीस सूत्री सदस्य अब्दुल रशीद अंसारी, अनवर अंसारी, साजिद अंसारी, मुर्तजा अंसारी, पूर्व मुखिया अनवर उ,अबुल अंसारी समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।