टुण्डी की एक एक कार्यकर्ताओं की सम्मान हमदोनों की पहली प्राथमिकता – फूलचंद रसीद

- टुण्डी
प्राप्त समाचार के अनुसार टुण्डी झामुमो प्रखंड कमिटी की चुनाव जिला चुनाव प्रभारी मीना हेंब्रम की देखरेख में अध्यक्ष पद पर फूलचंद किस्कू तथा सचिव पद पर अब्दुल रशीद अंसारी का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया। मनोनीत होते हैं अध्यक्ष एवं सचिव ने संयुक्त रूप से साक्षात्कार के दौरान कहा कि टुण्डी की एक एक कार्यकर्ताओं की सम्मान करना हम दोनों की पहली प्राथमिकता होगी साथ ही टुण्डी झामुमो की मजबूती प्रदान कर पार्टी हित में कार्य कर संगठन को शिखर पर पहुंचाने का काम करेंगे अध्यक्ष सचिव के द्वारा पद पर आसीन होते ही चुनाव प्रभारी के अलावा जिलें से आएं सभी अतिथियों को तहेदिल से आभार व्यक्त किया ।
मनोनीत होते ही सभी कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते अध्यक्ष और सचिव को फ़ूल मालाओं से लाद दिया एवं मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। एवं दोनों मनोनीत अध्यक्ष सचिव ने स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो से आशीर्वाद प्राप्त किया।मौके पर विधायक के निजी सचिव बसंत महतो , मनोज महतो, रतिलाल टुडू, बाबा मनीर मस्तान, कामेश्वर प्रसाद सिंह, अजीमुद्दीन उर्फ छोटू अंसारी, सुरेन्द्र सोरेन , संतूलाल किस्कू, अकरम हुसैन बबलू सिंह समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे