टुण्डी के कई ज्वलंत मुद्दों को विधानसभा सत्र में पेश किया गया जल्द समाधान करने का मिला आश्वासन

टुण्डी —दीपक पाण्डेय — झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्रों की ज्वलंत मुद्दों को सत्र के शून्य काल में उठाया जा रहा है आज माननीय सदस्य द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में अनुसूचित जाति जनजाति असहाय विधवा औरतों/दिव्यांग/निःसंतान दम्पति लाभूक जिनका उम्र कम से कम 50 बर्ष हो को 90% प्रतिशत अनुदान राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
उक्त योजना में निर्धारित उम्र सीमा से कम उम्र की सभी असहाय विधवा औरतों/दिव्यांग योजना का लाभ लेने से वंचित रहने के कारण वे आत्मनिर्भर नहीं हो पाते और उन्हें अपना जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है आगे सदस्य द्वारा मांग करते हुए कहा कि उम्र सीमा को समाप्त करते हुए योजना का लाभ दिया जाएं। आसन्न के माध्यम से टुण्डी विधायक ने पूर्वी टुंडी के आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के साथ साथ अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र है जहां आज़ भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्र छात्राओं को क़रीब 20-30 किलोमीटर की दूरी तय कर स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एवं गरीब छात्र छात्राएं कॉलेज की अधिक दुरी होने के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जा रहा है।
इसके अलावा टुण्डी के लूकैया पंचायत के गोपीनाथपुर भलपहरी पथ के जोरिया में पुल निर्माण तथा टुण्डी के रघुनाथपुर पंचायत काशीटांड मुख्य पथ के जोरिया में पुल निर्माण साथ ही रामपुर गेठीबेडा़ के दुन्दु नाला जोरिया में पुल निर्माण वहीं तोपचांची प्रखंड के ढांगी रोआम एवं सीधाबाद पथ के बीच रामकनाली जोरिया में पुल निर्माण साथ ही धारकिरों महेशपुर पथ में कतरी नदी जोरिया में पुल निर्माण समेत कई ज्वलंत मुद्दों को विधानसभा सत्र के दौरान उठाया गया। बताते चलें कि टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र टुण्डी प्रखंड के प्रायः सभी क्षेत्रों की हर जनहित मुद्दों को आसन्न के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है ताकि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।













