टुण्डी के छात्र-छात्राओं को अच्छी किस्म की शिक्षा के लिए मेरा प्रयास जारी रहेगा – मथुरा प्रसाद महतो

- टुण्डी।
टुण्डी के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्राप्ति के लिए मेरा हमेशा प्रयास जारी रहेगा.
उक्त बातें शिबू सोरेन इंटर कॉलेज दूबराजपुर टुण्डी में एक विदाई सह सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि सह सचिव टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा आगे उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के लिए भी टुण्डी में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की गई है। आज़ शिबू सोरेन इंटर कॉलेज की रिजल्ट शत् प्रतिशत होने पर प्रसन्नता जताई तथा कुल 272 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर उन्हें विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय ने कॉलेज की शत् प्रतिशत रिजल्ट पर सचिव सह टुण्डी विधायक का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज टुंडी शिक्षा पर आत्मनिर्भर बन रहा है जिसका श्रेय विधायक को जाता है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, डिग्री कॉलेज के प्रीसिंपल गोरांग भारद्वाज, प्रीसिंपल श्यामसुंदर पाण्डेय, व्याख्याता इस्लाम अंसारी, जयकृष्ण शरण, सुभाष चन्द्र गोप, चन्द्रशेखर महतो,गुलाब मिश्रा नन टेक्नीशियन शम्भूनाथ महतो, भुवनेश्वर सिंह, बेबी देवी समेत बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे।














