कोतवाली पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, ट्रक सहित 4100 किलो डोडाचूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
41 बोरी से अधिक अवैध अफीम डोडाचूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रक जब्त
निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 41 क्विंटल 89 किलो 200 ग्राम अफीम डोडाचूरा ट्रक सहित जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चैक पोस्ट नीमच निम्बाहेडा हाईवे रोड जलिया पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इस दौरान नीमच की तरफ से आती हुई टाटा कम्पनी के ट्रक को चैक करने के लिए रूकवाने का ईशारा करने पर ट्रक चालक द्वारा ट्रक को नाकाबन्दी स्थल से करीब 50 फीट पहले ही रोक, ट्रक का चालक व खलासी दोनों ट्रक की फाटके खोलकर भागने लगे जिनको डिटेन कर पुलिस को देख भागने का कारण पूछने पर घबरा गए। दोनो की गतिविधि संदिग्ध होने पर ट्रक की नियमानुसार तलाशी ली गई तो ट्रक की बॉडी में 211 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 4189 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला।
अवैध अफीम डोडा चुरा व ट्रक को जब्त कर चालक कुशलावा थाना लोहावट जिला जोधपुर निवासी 40 वर्षीय हनुमानाराम उर्फ हड़मानाराम पुत्र लखुराम कड़वासरा विश्नोई एंव खलासी उदानियों की ढाणी, सांवरिज थाना फलौदी जिला जोधपुर निवासी 43 वर्षीय राजूराम पुत्र रामकिशन जाणी विश्नोई को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
2023 में जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए बने एनडीपीएस एक्ट के दर्ज प्रकरण-
वर्ष 2023 में अब तक कुल 165 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुए है, जिनमें-
1. डोडाचुरा 22334.705 किलोग्राम,
2. अफीम 155.656 किलोग्राम,
3. एमडीएमए पॉवडर 104 ग्राम 60 मिलीग्राम,
4. स्मैक 26 ग्राम 40 मिलीग्राम,
5. गांजा 346.074 किलोग्राम,
6. 3440 अफीम के पौधे,
7. अल्प्राजोलम नशीला पाउडर 3.350 किलोग्राम
8. 126 वाहन जब्त किए है।
इसके साथ ही इन्ही प्रकरणों में 4 पिस्टल, एक 12 बोर राइफल, 20 कारतूस व 1.50 लाख रुपये नगद भी जब्त कर कुल 274 तस्करो को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Have you ever considered about adding a little bit more than just your articles? I mean, what you say is valuable and everything. Nevertheless think of if you added some great visuals or video clips to give your posts more, “pop”! Your content is excellent but with pics and clips, this blog could certainly be one of the very best in its niche. Wonderful blog!
Hello just wanted to give you a quick heads up and let you know a few of the images aren’t loading correctly. I’m not sure why but I think its a linking issue. I’ve tried it in two different web browsers and both show the same outcome.