टुण्डी प्रखंड सभागार में शत प्रतिशत नामांकन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

- टुंडी
“पढाई से नाता टूटे नहीं बच्चों का नामांकन छूटे नहीं” विषय पर शुक्रवार को को टुंडी के प्रखंड मुख्यालय सभागार में झारखण्ड शिक्षा परियोजना के निर्देश पर प्रखंड संसाधन केंद्र टुंडी द्वारा स्कूल रूआर २०२५ को सफल क्रियान्वयन एवं शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन और विद्यालय में उपस्थिति के साथ ठहराव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय ने अन्य अतिथियों के साथ दीप जलाकर किया। अपने सम्बोधन में बीडीओ ने सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की आज पुरे संसार में सबसे ज्यादा इज्जत अगर कोई काम में है तो वह शिक्षक का है। आप को चाहिए की अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र के कोई बच्चा पांच वर्ष से अठारह बर्ष आयु वर्ग के विद्यालय के दूर न हो।
विद्यालय के विभिन्न समितियों के अलावे स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से सभी बच्चो का नामांकन कीजिए और हर दिन बच्च स्कुल आये इस पर जोर दीजिए। स्कुल रुआर कार्यक्रम आज से अगले दस मई तक अभियान चलकर छूटे बच्चो का नामांकन करना है। साथ उसे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना है ताकि बच्चो का विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थ्ति सुनिश्चित हो सके।
उनका ठहराव आप पर निर्भर है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप प्रमुख संजू गुप्ता, बीईईओ सहदेव महतो, बीपीओ उमेश पासवान, सीआरपी हरी मोहन मुखर्जी सहित सभी प्राथमिक , मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।