टुंडी न्यूजCrime News
टुण्डी में अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक चालक गिरफ्तार

- टुण्डी।
टुण्डी में NGT के तहत् चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक चालक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
प्राप्त समाचार के अनुसार टुण्डी में इन दिनों अवैध बालू खनन को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें एक बिना नंबर का ट्रैक्टर जो बालू लादकर बिक्री के लिए जा रहा था तभी टुण्डी पुलिस के हत्थे चढ़ गया और पुलिस गाड़ी समेत चालक को थाना ले आया और आज़ बुधवार उसे मंडल कारा धनबाद भेज दिया। बताते चलें कि एन जी टी ने फिलहाल बालू खनन पर रोक लगा दिया है इस तरह के कारवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।