टुण्डी में लगातार विकास कार्यों में आई तेजी छः योजनाएं जनता के नाम समर्पित

- टुण्डी
प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्वी टुंडी के जनता के नाम कई विकास कार्यों का शिलान्यास आज रविवार को किया इनकी गरिमामयी उपस्थिति में भवन प्रमंडल के अधीन बनने वाले पूर्वी टुंडी के नवडीहा प्राथमिक विद्यालय में बालकों के लिए शौचालय निर्माण कार्य का फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेपकियां में दो कमरों का निर्माण तथा बालक बालिकाओं के लिए शौचालय निर्माण कार्य जो डी एम एफ टी फंड से संचालित होना है का आधारशिला रखा अंतिम में चालधौबा प्राथमिक विद्यालय में डी एम एफ टी फंड से बालकों के लिए शौचालय निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया।
कुल 55 लाख रुपए की लागत वाली योजनाएं जनता के नाम किया । बताया जाता है कि चुनाव परिणाम आएं महज़ कुछ माह ही हुए हैं और इन्होंने अपने वादे से कहीं ज्यादा विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने में अव्वल रहे हैं। मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो नेता रामचन्द्र मुर्मू, रफीक अंसारी, ऐनुल अंसारी, विधायक के निजी सचिव बसंत महतो, हकीमुद्दीन अंसारी, आनंद महतो, विकास महतो, मनोज महतो संवेदक दीपक चौधरी, राजेन्द्र मोदी,पारस कुमार भगत समेत कई झामुमो नेता उपस्थित थे।