टुण्डी में लगातार सेवा का अधिकार सप्ताह से लाभूक हो रहे लाभान्वित – मुख्य सचेतक

- टुण्डी
झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक सह टुण्डी के लोकप्रिय विधायक मथुरा प्रसाद महतो आज़ मंगलवार को प्रतिदिन की तरह आज़ भी करीब आधा दर्जन कार्यक्रमों में अपने समर्थकों के साथ सम्मिलित हुए और जनहित कार्यों को निपटाया। टुण्डी के कमारडीह पंचायत सचिवालय में मुखिया जयनारायण मंडल के नेतृत्व में उपस्थित सभी जनसमूहों ने उन्हें पूरे गर्मजोशी के साथ अपने लोकप्रिय विधायक को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वहीं विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने उपस्थित लाभूकों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अपने सम्बोधन में कहा कि अबुआ सरकार का सपना था कि हर घरों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचे और लोग आत्म निर्भर बनें बहरहाल इस शिविर के माध्यम से सरकार घर घर दस्तक देने का काम कर रही है और लोग इस तरह के दस्तक रूपी शिविरों से लाभान्वित भी हो रहे हैं।

वर्तमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कमारडीह,और रूपन पंचायत सचिवालय में अपनी गरिमामय उपस्थिति में लाभूकों के बीच धोती साड़ी , स्वयं सहायता समूहों को एक लाख बीस हज़ार रुपए का चेक तथा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को इस भीषण ठंड में स्वेटर वितरण कर एक मानवता का परिचय देने का काम किया है वहीं मनरेगा जॉब कार्ड जाति प्रमाण पत्र,गोदभराई जैसे रस्मों को लाभूकों ने वर्तमान सरकार की इस पुनीत कार्यों का सराहना किया है। साथ ही रूपन पंचायत सचिवालय में शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं के बीच करीब सैकड़ों साइकिलों का वितरण कर शिक्षा में झारखंड को स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार वर्णवाल मुखिया जयनारायण मंडल,रूपन मुखिया सतीश मुर्मू , उपमुखिया ललिता सोरेन, विधायक प्रतिनिधि बसंत कुमार महतो,झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, अनवर अंसारी, विकास महतो, आनंद महतो,तपन मंडल, कांग्रेस नेता योगेश प्रसाद रजक, महिला नेत्री सुशांति हांसदा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।












