टुण्डी में विधायक अनुज की पहल, जन वितरण दुकानदारों को 4G ई-पॉश मशीन का वितरण

टुण्डी, 6 जनवरी | दीपक पाण्डेय। हेमंत सोरेन सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली को अधिक सुदृढ़, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में नव वर्ष पर 4G ई-पॉश मशीन की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में मंगलवार को टुण्डी एवं पूर्वी टुण्डी प्रखंड सभागार में जन वितरण दुकानदारों के बीच 4G ई-पॉश मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में टुण्डी विधायक अनुज, झामुमो के वरिष्ठ नेता बसंत कुमार महतो तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को 4G ई-पॉश मशीन प्रदान की गई।

विधायक अनुज एवं बसंत कुमार महतो ने उपस्थित डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि 4G ई-पॉश मशीन नई तकनीक से युक्त है, जिससे अब उपभोक्ताओं के बीच अनाज का वितरण और अधिक पारदर्शी एवं सुचारू रूप से किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान अबुआ सरकार ने तकनीकी सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए यह पहल की है, ताकि वितरण प्रणाली में किसी भी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश न रहे।
उन्होंने आगे कहा कि इस नई मशीन के माध्यम से लाभुकों को कम समय में अनाज उपलब्ध होगा और सत्यापन प्रक्रिया भी अधिक सटीक एवं तेज होगी। इससे न केवल उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि दुकानदारों के कार्य में भी सरलता आएगी।
कार्यक्रम में बीसीओ ओम प्रकाश दास, टुण्डी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गौरांग भारद्वाज, दो प्रशिक्षक सहित टुण्डी एवं पूर्वी टुण्डी प्रखंड के बड़ी संख्या में जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपस्थित रहे। प्रशिक्षकों द्वारा मशीन के संचालन और उपयोग की जानकारी भी दी गई।
सरकार की इस पहल का उपस्थित लोगों ने स्वागत करते हुए इसे जन वितरण प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।















