टुण्डी में सनसनी, पुत्रवधू से छेड़छाड़ के आरोपी ससुर को भेजा गया जेल

पुत्रवधू से अश्लील हरकत के आरोपी हीरालाल मंडल को पुलिस ने भेजा जेल
झारखंड जागरण संवाददाता
टुण्डी
प्रखंड क्षेत्र के संग्रामडीह भलपहरी गांव की रहने वाली वीणा देवी
(पति: कुमेश मंडल, उम्र लगभग 29 वर्ष) तथा ममता देवी
(पति: धर्मेन्द्र मंडल) ने टुण्डी थाना में लिखित आवेदन देकर अपने ससुर
हीरालाल मंडल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
आवेदन के अनुसार, जब वीणा देवी सुबह स्नान करने बाथरूम में गईं, उसी दौरान
ससुर हीरालाल मंडल ने उनकी छोटी गोतनी ममता देवी को अकेला पाकर जबरन
अंदर ले जाने की कोशिश की। ममता देवी के शोर मचाने पर वीणा देवी
बचाव के लिए दौड़कर पहुंचीं, जहां उन्होंने देखा कि आरोपी ग़लत नीयत से
छेड़छाड़ कर रहा था।
दोनों महिलाओं द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट की
तथा भद्दी-भद्दी गालियां दीं। पीड़िताओं का कहना है कि उनके पति रोज़गार
के लिए प्रतिदिन धनबाद जाया करते हैं और इसी का फायदा उठाकर आरोपी
लगातार ग़लत हरकतें करता रहा।
महिलाओं ने बताया कि इस संबंध में कई बार विरोध और चेतावनी दी गई,
यहां तक कि आरोपी के पुत्रों द्वारा भी समझाया गया, लेकिन उसके व्यवहार
में कोई सुधार नहीं हुआ। हीरालाल मंडल पूर्व में भी छेड़खानी के मामलों
में जेल जा चुका है।
टुण्डी पुलिस ने पीड़ित महिलाओं के लिखित आवेदन के आधार पर
दिनांक 23/01/2026 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा
115(2), 126(2), 74, 75(1)(i), 75(iv), 79, 352 एवं 351(2) के तहत
मामला दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी हीरालाल मंडल को हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय में
प्रस्तुत करने के लिए धनबाद भेज दिया है।
दीपक कुमार पांडे













