टुंडी न्यूज
टुण्डी विधानसभा की हर बूथों की नजरी नक्शा को लेकर विशेष बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

- टुण्डी
टुण्डी विधानसभा के सभी पोलिंग बूथों की नजरी नक्शा की तैयारी को लेकर आज़ मंगलवार प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें टुण्डी विधानसभा स्तर के सभी 1 से लेकर 89 मतदान केन्द्रों के बीच एल ओ सुपरवाइजर एवं अंचल के अमीन ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बूथों की नजरी नक्शा तैयारी को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा किया तथा विगत चुनावों में मतदान केन्द्रों में दृढ़ता पूर्वक अपनी सेवाएं देने वाले सभी बी एल ओ एवं बी एल ओ सुपरवाइजरों की भूमिका को सराहा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी बबलेश शाह, अंचल अमीन मेघलाल महतो,बैजू यादव पी एम आवास कोर्डिनेटर गौरीशंकर चौधरी, कंप्यूटर आपरेटर अशोक कुमार सिंह, समेत सभी मतदान केन्द्रों की बी एल ओ एवं बी एल ओ सुपरवाइजर उपस्थित थे।