टुण्डी विधायक द्वारा गर्मी को देखते हुए डीप बोरिंग का शिलान्यास कार्य जनता को समर्पित

टुण्डी— दीपक पाण्डेय — टुण्डी विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज़ टुण्डी प्रखंड के फूलझर गांव के मोहली टोला में गर्मी को देखते हुए डीप बोरिंग कार्य का शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया।
बताते चलें कि टुण्डी विधायक इन दिनों लगातार जनहित से जुड़े हर समस्याओं पर विशेष फोकस कर रहे हैं खासकर जनता जनार्दन को असुविधाओं से सामना करना न पड़े इसके लिए आज़ भूमि संरक्षण विभाग धनबाद द्वारा कार्यान्वित डीप बोरिंग कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया ताकि इस गांव के लोगों को मनचाहा पानी हर समय सरल रूप से उपलब्ध हो सके। टुण्डी विधायक द्वारा इन दिनों जनहित के हर कार्य को लगातार बखूबी किए जा रहे हैं ताकि टुण्डी विधानसभा क्षेत्र की जनता समस्याओं से जुझे नहीं और उन्हें पानी, बिजली, सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं आसानी से उपलब्ध हो सके। मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अलावा उनके निजी सचिव बसंत महतो, मनोज महतो, आनंद महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
There is evidently a bundle to identify about this. I feel you made various nice points in features also.