टुंडी न्यूज
टुण्डी विधायक द्वारा 500 मैट्रिक टन गोदाम का शिलान्यास किसानों में हर्ष

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के दक्षिणी भाग कटनियां ओझाडीह में आज रविवार को कार्यकारी एजेंसी के तहत बनने वाली 500 मैट्रिक टन गोदाम निर्माण कार्य का झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह सतारूढ़ दल के जुझारू विधायक मथुरा प्रसाद महतो की गरिमामयी उपस्थिति में शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह गोदाम विशेषकर समेकित सहकारी विकास परियोजना कोषांग रांची के सौजन्य से निर्माण होना है यह गोदाम किसान भाईयों के लिए अति महत्वपूर्ण और लाभदायक साबित होगा किसान अब आसानी एवं सुलभ तरीके से अपने उपजाए फ़सल को विक्रय कर सकेंगे। मौके पर टुण्डी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश दास, कामेश्वर सिंह, विनय सिंह समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।