अपना संस्थान व पर्यावरण संरक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गौवंश व पर्यावरण से जुडे सेवाकार्य हुए

अपना संस्थान व पर्यावरण संरक्षण संस्थान ने सेवा श्रम कार्यक्रम के तहत 209 वे सप्ताह पर भी संगठन की ओर से गौ वंश व पर्यावरण से जुड़े कार्य किये। अपना संस्थान एवं पर्यावरण सेवा संस्थान बनेड़ा के तहत 209 वे सप्ताह भी सेवा श्रम किये जा रहे हैं ।
जानकारी देते हुए तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास ने बताया की सेवा श्रम के कार्यक्रम के तहत व महावीर स्वामी के जयंती के उपलक्ष में, 21 अप्रैल 2024 रविवार को देराश्री वाटिका के बाहर स्थित पशुओं के पानी पीने की पो की सफाई की गई। पहले पो को खाली करके मालवा व काई को एसिड से साफ किया गया, फिर पानी से धोकर, कल्ली की पुताई की गई। इस पुनीत कार्य में मुरली मनोहर व्यास, अरुण चंद्र देराश्री,कन्हैयालाल खटीक,शांतिलाल धावा, गोपाल लाल माली, भेरूलाल रेगर, बच्चू लाल, सोहनलाल बैरवा, सुभाष काबरा, भेरूलाल लक्षकार, सत्यनारायण शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, नीरज कुमार जैन, अमर सिंह पंवार, सुभाष चंद्र तंबोली, अनिल कुमार देराश्री, विजय नुवाल, बालकृष्ण सोडानी, दिनेश सोनी ने सहयोग किया। क्षेत्र में सेवा श्रम का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा, आज 209 वा सप्ताह हो गया है यह कार्य हर मौसम में चलता रहेगा।
Sorry, there are no polls available at the moment.
यह भी पढ़े
“मेरा वोट जरूर होगा” थीम के साथ लोकसभा आम चुनाव-2024 स्वीप रैली का आयोजन