टुण्डी व पूर्वी टुंडी में विकास की नई शुरुआत, विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने एक साथ दो चिरप्रतीक्षित पथ योजनाओं का किया शिलान्यास

-
‘फ्रेंड्स ऑफ राजसखी’ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स वर्कशॉप का आयोजनJanuary 16, 2025
टुण्डी एवं पूर्वी टुंडी में चिरप्रतीक्षित पथों का विधायक द्वारा शिलान्यास।
एक साथ दो दो जनहित योजनाओं की सौगात देकर विधायक मथुरा प्रसाद ने रचा इतिहास।
झारखंड जागरण संवाददाता।
टुण्डी : टुण्डी एवं पूर्वी टुंडी प्रखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आज़ शुक्रवार बसंत पंचमी के दिन दो बड़ी योजनाओं की सौगात अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को देकर एक कीर्तिमान के साथ साथ विधायक ने रचा इतिहास।
प्राप्त समाचार के अनुसार विधायक मथुरा प्रसाद महतो की गरिमामय उपस्थिति में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली सुन्दरपहाडी़ से जबरदाहा भाया कोल कमारडीह पथ जिसकी कुल लंबाई 4 .2 किलोमीटर तथा मुख्यमंत्री ग्राम सुदृढ़ीकरण योजना जो कि ग्रामीण कार्य विभाग के अन्तर्गत बनने वाली राजनगर से परसाटांड़ पथ की विशेष मरम्मती कार्य जिसकी कुल लंबाई 1.350 किलोमीटर का फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया।

गौरतलब हो कि यह दोनों चिरप्रतीक्षित पथ निर्माण कार्य की चर्चाएं कई वर्षों से चल विधायक के संज्ञान में लाया गया था जो कि आज विधायक मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा किए गए संघर्षों का परिणाम है कि आज़ बसंत पंचमी जैसे शुभ दिनों में इन पथों का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस पथों के शिलान्यास में ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई और लोग विधायक को माला पहनाकर आभार प्रकट किया।
मौके पर मुख्य रूप से टुण्डी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, पूर्वी टुंडी प्रखंड अध्यक्ष गिरिलाल किस्कू,अजीत मिश्रा टुण्डी प्रमुख मालती मरांडी,बसंत महतो , सांसद प्रतिनिधि दिनेश राय, धर्मेन्द्र सिंह, अभिराम मुर्मू, विकास महतो रामदेव किस्कू, मनोज महतो,उपमुखिया संतूलाल किस्कू, किशोर कुमार गुप्ता ,आनंद महतो बबलू सिंह , दिनेश रजक , अरविंद सोरेन, सिद्धिक अंसारी समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।













