Short News

डब्ल्यु आय आर सी वसई ब्रांच का रक्तदान कार्यक्रम

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 
emailcallwebsite

भायंदर :- रक्तदान एक महान कार्य है जो जीवन को बचाने में मदद करता है। यह एक स्वैच्छिक कार्य है जिसमें एक व्यक्ति अपना रक्त दान करता है ताकि अन्य लोगों की जान बचाई जा सके।गर्मी के दिनों में तो जो स्वस्थ हैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि इस समय रक्त की कमी रहती हैं।

उपरोक्त विचार डब्ल्यु आय आर सी वसई ब्रांच, विकासा द्वारा कच्छ युवक संघ के सहयोग से विकासा चेयरमैन सुमीत लखोटिया के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर में वसई ब्रांच की अध्यक्षा दया बंसल ने व्यक्त किए।इस अवसर पर 100 से ज्यादा लोंगो ने रक्तदान किया जिसमे दि बाइक हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के सीएफओ गिरधारी कयाल,जयपुर की अंशु जैन आदि का समावेश था।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सीए श्रीकृष्णा पुरोहित,सचिव आबा परब,कोषाध्यक्ष सीए अशोक कुमावत,सीए रीतू अग्रवाल, सीए अंकित जैन,सीए अमन जैन सीए संजय अग्रवाल व ब्रांच के स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मेहनत की।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
03:26