डिग्री कॉलेज टुण्डी में फिट इंडिया सप्ताह का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न

डिग्री कॉलेज टुण्डी में 13 -18 दिसंबर तक लगातार फिट इंडिया सप्ताह मनाया जा रहा था जिसका आज़ समापन समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हो गया।
इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि आर एस पी कॉलेज झरिया बीएड विभागाध्यक्ष डॉ उपेन्द्र कुमार ने झारखंड के जनक कहे जाने वाले स्व बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि मनाते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा अपने संबोधन में कहा कि डिग्री कॉलेज टुण्डी द्वारा कई दिनों से फिट इंडिया सप्ताह जैसे एक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था जिसमें इस भाग दौड़ की जिंदगी में स्वस्थ शरीर में ही स्वच्छ मन का वास होता है अतः हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के साथ साथ अपने आसपास के लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है.
प्राचार्य डॉ इन्द्रजीत कुमार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जिस तरह भारत छोड़ो आन्दोलन के द्वारा अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा ठीक उसी तरह से हम सब भारतीयों को फिट इंडिया मूवमेंट के द्वारा भारत को एक स्वस्थ और विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।
फिट इंडिया सप्ताह के दौरान महाविद्यालय की और से आयोजित विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। आज़ के इस समापन समारोह का संचालन डॉ रानी सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुसुम रानी के द्वारा संपन्न हुआ। मौके पर मुख्य रूप से डॉ राजेश रंजन सिन्हा, डॉ दीनबंधू मंडल प्रो शालिनी डुंगडुंग,प्रो रौनक परवीन,प्रो असीमा महतो,प्रो लक्ष्मी कुमारी,दयामय मंडल, शुभम् पाण्डेय,फेलेन सोरेन, अमृत आनंद समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।