Short News

डीजे ऑपरेटरों को एसडीओ अमित अनुराग का सख़्त आदेश ध्वनि प्रदूषण को करें नियंत्रित, बैठक में हुई चर्चा

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। सदर अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग की अध्यक्षता में चैती दुर्गा पूजा को लेकर एक विशेष बैठक की गई, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ साथ डीजे ऑपरेटर भी शामिल हुए।

आहूत बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा पर्यावरण को संतुलित करने के उद्वेश्य से डीजे से उत्पन्न ध्वनि प्रदूषण मुक्त शहर बनाना है, इसके लिए आवश्यक है कि डीजे की ध्वनि को नियंत्रित किया जाए। एसडीओ अमित अनुराग ने निर्देश दिया कि हर हाल में सरकार द्वारा निर्धारित मानक का अनुपालन करें। सरकारी आदेश की अवहेलना करने वाले डीजे ऑपरेटरों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में उपस्थित सभी ऑपरेटरों ने प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
08:33