डॉ हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा संचालित मां आशापुरा गुरुकुल घुमंतू जाति छात्रावास का वार्षिकोत्सव संपन्न

पाली I
डॉ हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा संचालित मां आशापुरा गुरुकुल का वार्षिक उत्सव मंडिया रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर महेश्वरानंद पुरी, अवतार पुरी, डा. बजरंग सिंह अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उद्योगपति पुखराज लसोड़ बतौर अतिथि मौजूद रहे।
गुरुकुल के बालकों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। वेद मंत्र, शिव तांडव स्तोत्र, सामूहिक योग, शारीरिक प्रदर्शन, रस्सी योग, राजस्थानी गीत, देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम में अनेक भामाशाहों ने बालकों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी ली। छात्रावास में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम, खेलकूद,कला, बौद्धिक प्रतियोगिताओं भाग भाग लेने वाले बालकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख दुर्गा दास ने सम्बोधित करते हुए कहा कि घुमंतू जातियों का इतिहास गौरवशाली रहा है। देश कि आजादी में इनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकता परन्तु आज यही समाज दर दर कि ठोकरें खाने को मजबूर हैं। हम सब घुमंतू समाज के कल्याण हेतु तन मन धन से सहयोग कर अपना धर्म निभाए। मंच संचालन उषा अखावत व चन्दन सिंह किया। छात्रावास समिति के अध्यक्ष बोहरा राम ने सभी का आभार व्यक्त किया।