Crime Newsशाहपुरा न्यूज

डोडा पोस्त से भरी पिकअप को छोड़कर फरार चल रहे 2 आरोपीयो को रायला पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • शाहपुरा, पेसवानी

रायला थाना पुलिस ने 15 फरवरी 2022 को रात्रि के समय डोडा पोस्त से भरी पीकअप को लावारिस छोड़कर फरार चल रहे 2 आरोपियों को रायला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की थाना सर्किल के सरेरी में 15 फरवरी 2022 को रात्रि के समय 116 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त से भरी बोलेरो पीकअप नं० आरजे 42 जीए 2824 को लावारिस हालत मे सरेरी गांव पुलिया के पास छोडकर फरार हो गये थे। घटना के सम्बन्ध मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया प्रकरण में फरार आरोपी की तलाश हेतू टीम का गठन किया गठित टीम ने 27 फरवरी.2024 को 37 वर्षीय हासियावास पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर निवासी नन्द लाल उर्फ नन्दा गुर्जर को गिरफतार किया गया।

गिरफ्तार हुए मुल्जिम से पूछताछ करने पर मंगलवार को गठित टीम ने 35 वर्षीय बोराव थाना भैसरोडगढ जिला चितोडगढ निवासी दिनेश पुत्र रामप्रसाद केरवाल ओर उसके साथी 32 वर्षीय रायपुर निवासी नारायण पिता उगमा जाट को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी दिनेश केरवाल व नारायण जाट को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से पुलिस ने 8 मार्च तक रिमांड मांगा है।


यह भी पढ़े   स्वच्छ भारत मिशन की भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले की समीक्षा बैठक


आप को बता दे की नन्दलाल उर्फ नन्दा जो न्यायिक अभिरक्षा मे चल रहा है, जो आदतन अपराधी हो कर मुलजिम के विरुद्ध पूर्व मे 42 प्रकरण चोरी, मादक पदार्थ तस्करी व अन्य अपराध के दर्ज है। मुलजिम नारायण के विरुद्ध भी पूर्व मे चोरी, आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

  1. Its like you learn my mind! You seem to grasp a lot about this, such as you wrote the ebook in it or something. I think that you just can do with some p.c. to force the message house a bit, but other than that, that is great blog. A great read. I will definitely be back.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
19:50