डोहरिया विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हर्षोल्लास से मनाया
"आज का शब्द" नवाचार का शुभारंभ, मातृभाषा संरक्षण पर जोर

शाहपुरा पेसवानी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डोहरिया में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य चंद्रकला गुर्जर ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नई शिक्षा नीति 2020 के तहत मातृभाषा शिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि सांस्कृतिक उत्थान का आधार हमारी मातृभाषा मायड़ भाषा ही है।
कार्यक्रम संयोजक एवं हिंदी शिक्षक दिनेश सिंह भाटी ने बताया कि वर्ष 2025, अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का रजत जयंती वर्ष है। इस अवसर पर विद्यालय में “आज का शब्द” नामक विशेष नवाचार की शुरुआत की गई, जिसके तहत प्रतिदिन विद्यार्थियों द्वारा हिन्दी और मातृभाषा के शब्दों को रंगीन चॉक से लिखा जाएगा, जिससे उनका शब्द भंडार बढ़ेगा।
वरिष्ठ शिक्षक शैतान सिंह सौदा ने मातृभाषा मायड़ भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए पौराणिक राजस्थानी साहित्य को पढ़ने और आत्मसात करने का आह्वान किया। अन्य शिक्षकों—मुकेश चौधरी, महावीर प्रसाद शर्मा, होशियार रेगर, सांवरिया लाल कुमावत—ने भी अपने अनुभव छात्रों से साझा किए।