तराई में शुरू हुआ कोहरे का कोहराम वाहनों की रफ्तार थमी

गगन मिश्रा।
लखीमपुर खीरी। तराई क्षेत्र में सर्दी की दस्तक के साथ ही कोहरे का कोहराम भी शुरू हो गया है पारा भी 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक पहुंचने लगा है जिस वजह से वाहन कछुए की रफ्तार से रेंगते नजर आने लगे हैं बीते 2 दिनों से लगातार घने कोहरे की मार जिलेवासी झेल रहे हैं ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा ओवरलोड वाहन तथा गन्ना भरे ट्रैक्टर ट्रालियों से होता है क्योंकि गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों में ना तो कोई लाइट होती है और ना ही कोई डिपर जिस वजह से वाहन चालक इन्हें देख नहीं पाते और दुर्घटना हो जाती है दूसरा सबसे बड़ा खतरा गन्ना भरे ओवरलोड ट्रकों से होता है क्योंकि गन्ना लदा होने के कारण पीछे का डिपर अक्सर वाहन चालकों को नहीं दिखता है जिस वजह से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है ।

वाहन चालकों को रात व सवेरे बहुत सावधान रहकर वाहन चलाने की आवश्यकता है क्योंकि इस दौरान कोहरा बहुत ज्यादा घना रहता है वहीं ठंड ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है ठंड की वजह से सर्दी जुकाम और खांसी की बीमारियां बढ़ने लगी हैं खासकर बच्चों व बुजुर्गों को इस मौसम में ज्यादा सावधान रहना होता है और सांस संबंधी रोगी भी ठंड में ज्यादा परेशान होते हैं।ऐसे में डॉक्टर अपने मरीज को ठंड से बचने की सलाह देते हैं।










