NewsShort News

तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा बाल विवाह निषेध अभियान के तहत पीएलवी ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर किया जागरूक

– मेगड़दा

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

fbtwittercall

झुंठा ब्यावर – मेगड़दा ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली के दिए गए दिशा निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति बर के द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध विशेष अभियान के संचालन करने को लेकर मेगड़दा ग्राम में पैरालिगल वालियंटर द्वारा बाल विवाह निषेध अभियान के तहत मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेगड़दा में पीएलवी रुद्रप्रताप सैनी के द्वारा विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को बाल विवाह निषेध अभियान के तहत जानकारी प्रदान की और बाल विवाह की रोकथाम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल विवाह कानून, बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल विवाह गैर कानूनी इत्यादि जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।

IMG 20240416 WA0066

इस मौके पर कार्यक्रम में प्रधानाचार्या रामकन्या भट्ट, अध्यापक सुरेश सिंह सोलंकी, सरपंच कालूराम तंवर, उप सरपंच सम्पत राज सैनी, वार्ड पंच डूंगरराम दामेर, सुरेंद्र सिंह, ग्रामीण नाथूराम, दुर्गेश नायक, सामाजिक कार्यकर्ता शीतल कुमारी, श्याम सैनी इत्यादि सहित विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।


Sorry, there are no polls available at the moment.

यह भी पढ़े  शाहपुरा में पुलिस स्थापना दिवस मनाया गया

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button