तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा बाल विवाह निषेध अभियान के तहत पीएलवी ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर किया जागरूक
– मेगड़दा
झुंठा ब्यावर – मेगड़दा ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली के दिए गए दिशा निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति बर के द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध विशेष अभियान के संचालन करने को लेकर मेगड़दा ग्राम में पैरालिगल वालियंटर द्वारा बाल विवाह निषेध अभियान के तहत मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेगड़दा में पीएलवी रुद्रप्रताप सैनी के द्वारा विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को बाल विवाह निषेध अभियान के तहत जानकारी प्रदान की और बाल विवाह की रोकथाम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल विवाह कानून, बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल विवाह गैर कानूनी इत्यादि जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में प्रधानाचार्या रामकन्या भट्ट, अध्यापक सुरेश सिंह सोलंकी, सरपंच कालूराम तंवर, उप सरपंच सम्पत राज सैनी, वार्ड पंच डूंगरराम दामेर, सुरेंद्र सिंह, ग्रामीण नाथूराम, दुर्गेश नायक, सामाजिक कार्यकर्ता शीतल कुमारी, श्याम सैनी इत्यादि सहित विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
यह भी पढ़े शाहपुरा में पुलिस स्थापना दिवस मनाया गया