
Related Articles
-
राजस्थान के मिलेट्स योजना के तहत कृषि विभाग ने निकाला रोड शोFebruary 12, 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
जांच में आरोप मुक्त, वन अधिकारी विश्राम मीणा व शंकर लाल माली को मिला न्याय
लुनिया टाइम्स न्यूज़ | बनेड़ा — परमेश्वर दमामी
बोरड़ा के पीली मंगरा क्षेत्र में जंगल कटाई के मामले में सरकार ने
सहायक वनपाल विश्राम मीणा एवं बीट प्रभारी
शंकर लाल माली को निर्दोष माना।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि दोनों अधिकारियों ने जंगल कटाई को रोकने के लिए
समय रहते आवश्यक कदम उठाए और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया।
निर्दोष घोषित होने के बाद दोनों अधिकारियों की सेवा में पुनः बहाली
कर दी गई। बहाली की मांग को लेकर वनकर्मी संगठन पिछले तीन दिनों से आंदोलनरत था।

न्याय मिलने पर मन्नत पूर्ण करते हुए सहायक वनपाल विश्राम मीणा एवं बीट प्रभारी
शंकर लाल माली ने अपने शुभचिंतकों के साथ
कोटड़ी श्याम की पदयात्रा की तथा
चारभुजा नाथ के दर्शन किए।
© लुनिया टाइम्स न्यूज़
बनेड़ा | राजस्थान













