त्रिदेव शिवालय पर नृसिंह नवयुवक मंडल कासोरिया ने चढ़ाया प्रथम 56 भोग का महाप्रसाद

- कासोरिया, विजयपुर, कंवलियास
श्रावण मास की पावन बेला में आज नृसिंह नवयुवक मंडल, कासोरिया द्वारा एक ऐतिहासिक और श्रद्धा से परिपूर्ण आयोजन किया गया। प्राकट्य त्रिदेव शिवालय में प्रथम बार 56 भोग का विशेष प्रसाद अर्पित किया गया, जिसे देखने और अनुभूत करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु उमड़ पड़े।
5 किलोमीटर की भक्ति यात्रा, हाथों में छप्पन भोग के थाल, और डीजे की भक्ति धुनों पर नृत्य करते श्रद्धालु प्रातःकाल होते ही नृसिंह नवयुवक मंडल के युवा छप्पन भोग से सजे थाल लेकर डीजे की मधुर भक्ति ध्वनि के साथ लगभग 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। इस दौरान पूरा मार्ग “बोल बम”, “हर हर महादेव”, “जय श्री नृसिंह” जैसे जयकारों से गूंजता रहा। युवाओं के उत्साह, भक्ति और नृत्य ने सम्पूर्ण वातावरण को दिव्यता से भर दिया।


मंदिर परिसर में पहली बार 56 भोग की विशेष भेंट
मंदिर पहुंचने पर युवाओं ने प्रभु त्रिदेव को प्रथम बार 56 भोग अर्पित किए। यह प्रसाद विभिन्न प्रकार के व्यंजन, मिठाइयों, फल और पकवानों से सुसज्जित था। जैसे ही भगवान को यह भोग समर्पित किया गया, पूरे मंदिर परिसर में घंटों-घड़ियालों और शंखनाद से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
सैकड़ों श्रद्धालु बने साक्षी, प्रसाद वितरण के बाद भावविभोर दृश्य
इस दिव्य आयोजन में कासोरिया, विजयपुर और कंवलियास सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भोग अर्पण के उपरांत भक्तगणों में प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालु इस विशेष क्षण के साक्षी बनकर भावविभोर हो उठे। बुजुर्गों ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन पहली बार इस त्रिदेव धाम पर हुआ है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बनेगा।












