दाताश्री महेन्द्रानंद गिरी महाराज की मातोश्री की तेरहवीं पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, भजन संध्या में गूंजे भक्तिमय स्वर

- दाताश्री महेन्द्रानंद गिरी जी महाराज की मातोश्री दरिया कंवर का हुआ निधन
- तेरहवीं पर आयोजित भजन संध्या में उमड़ा अपार जनसमूह, केबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक और उद्योगपति हुए शामिल
- उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने भेजा शोक पत्र
- पाग दस्तूर में राजपूत समाज सहित कई समुदायों की भागीदारी
सादड़ी (पाली) हितेश देवड़ा — श्री राधेकृष्ण सेवा संस्थान गुड़ा मांगलियान के संरक्षक, श्रीकृष्ण भक्त दाताश्री महेन्द्रानंद गिरी महाराज की मातोश्री स्व. दरिया कंवर के देवलोक गमन के उपरांत आयोजित तेरहवीं संस्कार और शोकसभा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। राजस्थान के विभिन्न जिलों सहित प्रदेश के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, संत महात्माओं और उद्योगपतियों ने इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज कर मातोश्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
हजारों श्रद्धालुओं ने जताया सम्मान और श्रद्धा
तेरहवीं के अवसर पर गुरुवार को गुड़ा मांगलियान में आयोजित भव्य शोकसभा और भजन संध्या में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और अनुयायी शामिल हुए। इस दौरान आयोजित भजन संध्या में देश के ख्यातिप्राप्त भजन गायकों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। पूरा माहौल श्रीकृष्ण भक्ति और मातृ श्रद्धा से ओतप्रोत हो गया।
भजन संध्या में गूंजे भक्ति के स्वर
तेरहवीं पर आयोजित भजन संध्या में लोकप्रिय भजन गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया। “माँ तेरी ममता अमर रहे”, “श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम” जैसे भजनों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की उपस्थिति
इस शोकसभा में राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद, विधायक, और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सभी ने दाताश्री महेन्द्रानंद गिरी जी महाराज के चरणों में उपस्थित होकर उनकी मातोश्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और सिक्किम राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने भेजा शोक पत्र
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी एवं सिक्किम के राज्यपाल श्री ओमप्रकाश माथुर ने पत्र के माध्यम से शोक संवेदना प्रकट करते हुए स्व. दरिया कंवर के निधन को समाज और आध्यात्मिक जगत की क्षति बताया। उन्होंने दाताश्री से संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
गुरुवार को हुआ पाग दस्तूर, समाजजन हुए शामिल
तेरहवीं के अगले दिन गुरुवार सुबह गुड़ा मांगलियान में पारंपरिक ‘पाग दस्तूर’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में राजपूत समाज के प्रमुख जनों सहित कई समाजों के श्रद्धालुजनों ने भाग लिया और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
दाताश्री महेन्द्रानंद गिरी महाराज : क्षेत्र के आध्यात्मिक पथ-प्रदर्शक
गुरूदेव दाताश्री महेन्द्रानंद गिरी महाराज न केवल गुड़ा मांगलियान क्षेत्र बल्कि सम्पूर्ण मारवाड़ क्षेत्र के आध्यात्मिक संत के रूप में प्रसिद्ध हैं। उनका सादा जीवन, भक्तिपूर्ण उपदेश और समाज के प्रति समर्पण उन्हें ‘महान संत’ की उपाधि प्रदान करता है। मातोश्री के देवलोक गमन के अवसर पर उमड़ा अद्वितीय जनसमूह उनके प्रति जनता के गहरे श्रद्धा और सम्मान का परिचायक है।