News

रांकण भवन रांकावत समाज संस्था, रानी का कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन
callwebsite

रानी। रांकावत समाज की प्रतिष्ठित संस्था रांकण भवन रांकावत समाज संस्था, रानी की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन समाज भवन में समाज के गणमान्य जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

समाज के राष्ट्रीय प्रचारक विजय वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यकारिणी चार वर्ष पूर्व निर्वाचित हुई थी, जिसमें बाबूलाल नानेचा को अध्यक्ष चुना गया था। किंतु उस समय उनके प्रतिद्वंद्वी द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के कारण उनका कार्यभार ग्रहण करना रोक दिया गया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन रहा और अंततः न्यायालय के निर्णय अनुसार बाबूलाल नानेचा को अध्यक्ष पद की मान्यता प्रदान की गई।

इस निर्णय के उपरांत आज विधिवत रूप से बाबूलाल नानेचा ने अध्यक्ष पद की शपथ ली। समारोह में समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों का पारंपरिक रूप से साफा, माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

इस गरिमामय समारोह में समाज के अनेक प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें भंवर दास सादड़ी, फुटर दास, हस्ती मल, तुलसी दास, रामचंद्र, खीम दास, मदन लाल (सूरत), कन्हैया लाल, मनरूप दास, पुष्कर दास, अशोक मनावत सहित सैकड़ों समाजबंधु शामिल हुए।

कार्यक्रम का माहौल सौहार्दपूर्ण और उत्साहवर्धक रहा। समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को और अधिक सशक्त करने की दिशा में यह आयोजन मील का पत्थर सिद्ध हुआ।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
22:59