उत्तर प्रदेश

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने विधायक सुरेन्द्र मैथानी के माध्यम से दिव्यांगजन को वितरित किया निःशुल्क सहायक उपकरण

सम्मानित किए गए वीरेन्द्र कुमार, हृदेश सिंह सहित एक दर्जन समाजसेवी


कानपुर नगर दिनांक 12.02.2025 दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण दिये जाने हेतु सेवायोजन कार्यालय परिसर, कानपुर मे कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे मा० विधायक गोविन्द नगर श्री सुरेन्द्र मैथानी जी एवं श्री नीरज बाजपेयी, पार्षद सर्वोदय नगर के कर कमलों द्वारा 80 दिव्यांगजन को ट्रायसाकिल, 02 दिव्यांगजन को व्हीलचेयर, 05 दिव्यांगजन को स्मार्ट केन आदि सहायक उपकरण का वितरण करने के साथ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य निर्वाचन-2024 मे दिये गये दायित्व के निर्वहन मे उल्लेखनीय, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 20 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

जिसमें समाजसेवी श्री वीरेन्द्र कुमार, सुश्री अल्पना कुमारी, श्री हृदेश सिंह, श्री इन्द्रजीत सिंह, श्री सत्यम, श्री देवेन्द्र शुक्ला, श्री अनुपम प्रकाश, श्री दीपक कनौजिया, श्री राहुल कुमार, श्री प्रशान्त कुमार, श्री मृदुल रावत आदि शामिल थे।
विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील है। कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरित कर दिव्यांगजनों को आत्म निर्भर बनाने का काम सरकार कर रही है।
कार्यक्रम में श्री उज्जवल कुमार सिंह, सहायक निदेशक, सेवायोजन कानपुर मण्डल कानपुर, श्री विनय उत्तम, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कानपुर नगर, श्री वीरेन्द्र कुमार, श्री हृदेश सिंह एवं जिला कार्यालय के स्टाफ श्री प्रशान्त कुमार, वरिष्ठ सहायक, श्री मृदुल रावत, श्री गोविन्द मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10:53