उत्तर प्रदेशShort News

आकाशीय बिजली की चपेट में आई भैंस की हुई मौत

  • कन्नौज


रिपोर्ट – अंकित श्रीवास्तव

आज सुबह ग्राम मिघौली के नगला भजा में हुई तेज बारिश के साथ अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आई एक भैंस की मौत हो गई।



जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज के साथ पहुंचे लेखपाल ने घटना की जानकारी ली। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिघौली के ग्राम नगला भजा निवासी अरविंद सिंह पुत्र बुधू सिंह ने बताया कि उनके घर के पास खेत में खड़े आम के पेड़ में उनकी भैस बंधी थी। बुधवार की सुबह हुई तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली इस पेड़ पर गिर पड़ी।

आकाशीय बिजली की चपेट में आई भैंस की मौत हो गई। वहीं कुछ दूरी पर एक आम के पेड़ से हवा में गिरे आम उन्हीं के घर के बच्चे बीन रहे थे, हालाकि उन्हें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना होती देख उन्ही बच्चों ने भैंस के मरने की सूचना दी। मामले की जानकारी होते ही शंकरपुर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार के साथ लेखपाल अतुल प्रताप सिंह व पुष्पेंद्र यादव पंचायत सहायक ने पहुंचकर जानकारी ली।

KHUSHAL LUNIYA

KHUSHAL LUNIYA IS A LITTLE CHAMP WHO KNOW WEB DEVELOPMENT AND WEB DESIGN IN CODING LIKE HTML, CSS, JS. ALSO KNOW GRAPHIC DESIGN AND APPOINTED BY LUNIYA TIMES MEDIA AS DESK EDITOR.

One Comment

  1. Hmm is anyone else experiencing problems with the pictures on this blog loading? I’m trying to figure out if its a problem on my end or if it’s the blog. Any feedback would be greatly appreciated.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button