Short News
दिव्यांग सेवा समिति पाली ने रेल मंत्री को ईमेल भेजकर दिव्यांग जन ID वेबसाइट का सर्वर चालू करने की मांग

- पाली
दिव्यांग जन ID इण्डियन रेल गवर्नमेंट इन की आधिकारिक WEBSITE का सर्वर बंद होने से दिव्यांग हो रहे हे परेशान।
इसको लेकर दिव्यांग सेवा समिति पाली ने रेल मंत्रालय भारत सरकार को ईमेल भेजकर वेबसाइट सर्वर चालू करने की मांग की है। ईमेल में लिखा की रेलवे ने दिव्यांग जन को रियायती प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने के उद्देश्य से ऑनलाइन कर दिया है।
जिसके तहत अब आवेदक स्वयं या ई-मित्र केंद्र के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://divyangjanid.indianrail.gov.in पर अपलोड कर सकते हैं। लेकिन समस्या यह है कि रेल्वे का सर्वर बंद है, और यह वेबसाइट काम नहीं कर रही है जिससे दिव्यांग जन परेशान हो रहे हैं। कृपया सुधार कर दिव्यांग जनों को राहत प्रदान करें।
Email: divyangsevasamitipali@gmail.com