दुजाना में आचार्य श्री चिंदानंद सूरीश्वर महाराज साहेब का भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश सम्पन्न

- दुजाना
धर्म नगरी दुजाना (गोडवाड़ क्षेत्र) में श्री जैन संघ दुजाना के तत्वावधान में, पंजाब केसरी आचार्य श्रीमद विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. के गच्छाधिपति, पद्मश्री सम्मानित शांतिदूत आचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. के ज्येष्ठ शिष्य, मरुधर मार्तंड, गोडवाड़ केसरी, तत्वचिंतक आचार्य भगवंत श्री चिंदानंद सूरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास मंगल प्रवेश पूरे उत्साह, श्रद्धा और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
शोभायात्रा का भव्य आयोजन
चातुर्मास प्रवेश शोभायात्रा की अगुवाई श्री जैन संघ दुजाना अध्यक्ष श्री अरविंद राणावत के नेतृत्व में बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों के साथ की गई। पूरे 1 किलोमीटर लंबी यह शोभायात्रा दुजाना रोड से शुरू होकर व्याख्यान स्थल तक पहुँची, जहाँ समाजजनों ने गुरु भगवंत का अभिनंदन किया।
शोभायात्रा मार्ग में 36 कौम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर गुरुदेव का पारंपरिक स्वागत किया गया। आयोजन में गोडवाड़ अंचल के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु शामिल हुए।
उपस्थित गणमान्य अतिथिगण
इस चातुर्मास मंगल प्रवेश समारोह में कई प्रतिष्ठित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें शामिल थे:
- सांसद पी. पी. चौधरी
- राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत एवं ओटाराम देवासी
- प्रदीप राठौड़ (सेलो)
- इंदर मल राणावत, नरेंद्र परमार, प्रवीण लूनिया, सुकन परमार
- बाबूलाल मंडलेशा, गिरीश पारेख, नितिन जैन (सांडेराव), कैलाश मेहता
- नगर पालिका अध्यक्ष श्री भरत राठौड़, प्रवीण धोका, रमेश कोठारी
- भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष श्री सुनील भंडारी, हसमुख बाफना, भरत जैन, भूपेंद्र मेहता
साथ ही हजारों की संख्या में देशभर से गुरुभक्त, श्रद्धालु बंधु, माताएं और बहनें उपस्थित रहीं।
प्रवचन एवं मांगलिक आयोजन
शोभायात्रा के समापन स्थल पर आचार्य श्री चिंदानंद सूरीश्वर महाराज साहेब ने प्रवचन के माध्यम से धर्म, संयम और चातुर्मास की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात मांगलिक का आयोजन हुआ।
अतिथियों का माल्यार्पण एवं तिलक कर स्वागत दुजाना जैन संघ एवं ट्रस्ट मंडल द्वारा किया गया।
यह चातुर्मास मंगल प्रवेश समारोह दुजाना जैन समाज की श्रद्धा, एकता और धर्मनिष्ठा का जीवंत उदाहरण बना, जिसमें संतों के सान्निध्य से समस्त क्षेत्र धर्ममय वातावरण से ओतप्रोत हो गया।