ReligiousNews

देलवाड़ा चामुंडा माता मेले का भव्य आगाज़: भजन संध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 
emailcallwebsite

घाणेराव, बाली: घाणेराव कस्बे में स्थित देलवाड़ा चामुंडा माताजी के दो दिवसीय मेले का शुभारंभ मंगलवार को भक्तिमय उल्लास के साथ हुआ। इस भव्य आयोजन के लिए मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे तोरण द्वार, आकर्षक लाइटिंग, विशाल मंडप और भव्य सजावट से सुसज्जित किया गया, जिससे संपूर्ण क्षेत्र में आध्यात्मिक आभा फैल गई।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस मेले में पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री एवं बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही, संत फूला भारतीजी भारदास, अवधेशानंद सूरज कुंड देवीदासजी बाबा धूनी आश्रम घाणेराव और महेन्द्र गिरीजी गुंडा मांगलियान जैसे प्रख्यात संतों ने भी भक्तों को आशीर्वचन प्रदान किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा ने की, जबकि पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल, पूरणमल जनवाणीया, पंचायत समिति सदस्य विक्रमसिंह इंदा, गुड़ाजाटान के सरपंच घीसुलाल मेघवाल, मंडीगढ़ के सरपंच लखमाराम जाट और दुदापुरा के सरपंच दौलतराम देवासी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

भजन संध्या में भक्तिमय प्रस्तुतियां

मेले की भजन संध्या का शुभारंभ गणपति वंदना और गुरु वंदना से हुआ। इसके पश्चात किशोर पालीवाल एंड पार्टी समेत अन्य भजन गायकों ने भक्तिपूर्ण प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान माताजी के चढ़ावे की बोलियां भी लगाई गईं, जिसमें श्रद्धालुओं की विशेष भागीदारी देखने को मिली।

व्यवस्थाएं और स्वागत समारोह

मेला समिति ने सभी भामाशाहों एवं विशिष्ट आगंतुकों का सम्मानपूर्वक स्वागत किया। मंच संचालन विक्रम आदिवाल ने किया। पूरे मेले की व्यवस्थाएं श्री चामुंडा माता देलवाड़ा देवी मंदिर सेवा संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा कुशलतापूर्वक संभाली गईं।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ा, जिससे संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया। श्रद्धालुओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी से मेले की रौनक देखते ही बनी।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
13:36