देवरिया पनोतिया में श्याम बाबा मंदिर निर्माण का भूमि पूजन विधि-विधान से संपन्न
शाहपुरा (भीलवाड़ा)। शाहपुरा क्षेत्र के देवरिया पनोतिया ग्राम में श्याम बाबा मंदिर निर्माण का शुभारंभ बुधवार को नेशनल हाईवे 148 डी पर विधिवत मंत्रोच्चारण और ढोल-धमाकों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर 108 श्री राम लखन दास जी महाराज पावटिया के सानिध्य में भूमि पूजन और शिला पूजन किया गया।
मंदिर निर्माण के लिए विशेष सहयोग-
जय श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट, देवरिया के अध्यक्ष धर्म प्रकाश पुरोहित ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण लगभग 60-70 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। भूमि पूजन और शिला पूजन में कैलाश लोहार ने 11 लाख 11 हजार 11 रुपये का योगदान दिया। कार्यक्रम में खाटू श्याम मंदिर की पवित्र मिट्टी का उपयोग किया गया, जिसे पांच सीटों में लाकर भूमि शुद्धिकरण के लिए प्रयोग किया गया।
विशेष आयोजन और अतिथियों का सम्मान-
मंदिर समिति के मंत्री कैलाश चंद्र लोहार ने बताया कि इस आयोजन में संत-महात्माओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ग्रामवासियों और अतिथियों ने भगवान गणपति की पूजा-अर्चना के साथ भूमि शुद्धिकरण के लिए हवन में आहुति दी। इस दौरान पंडित राघवेंद्र शर्मा ने शुभ मुहूर्त में पूजा करवाई।
उत्सव का माहौल और इंद्र देव का आशीर्वाद-
पूजा-अर्चना के दौरान इंद्र भगवान ने भी हल्की बारिश की फुहारों से वातावरण को शुभ संकेत दिए, जिससे श्याम प्रेमियों में हर्ष और उल्लास का माहौल बन गया। श्याम बाबा के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
भूमि पूजन के दौरान इंजीनियर ठाकुर शक्ति सिंह परिहार, पूर्व सरपंच रामनारायण कुमावत, राम गोपाल पुरोहित, शंकर लाल शर्मा, भंवरलाल सोनी, और रामचंद्र शर्मा सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।
नायरा पेट्रोल पंप के पास बनेगा भव्य मंदिर-
यह मंदिर नायरा पेट्रोल पंप के सामने पॉइंट 99 पर बनेगा। आयोजन में आसपास के क्षेत्र से श्याम प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी भक्तों ने श्याम बाबा के जयकारों के साथ भक्ति और सेवा का संदेश दिया।
यह भूमि पूजन न केवल भक्ति भावना का प्रतीक बना, बल्कि क्षेत्रीय लोगों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को भी प्रोत्साहित करने का माध्यम बना।