Breaking NewsNewsPolitics

देसूरी नाल बंद होने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,सांकेतिक धरना-प्रदर्शन,सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

  • बीपरजॉय चक्रवात से क्षतिग्रस्त हुई देसूरी-चारभुजा नाल 13 दिन से बंद, आमजन को परेशानी
  • सीधा रास्ता 8 किलोमीटर,अब सौ किमी घूमकर जा रहे लोग
  • अघोषित कटौती को लेकर भी डिस्कॉम के अधिकारी को ज्ञापन दिया

देसूरी। देसूरी-चारभुजा नाल मार्ग बिपरजॉय चक्रवात से क्षतिग्रस्त होने के चलते 13 दिन बाद भी नही खुल पाया. इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. देसूरी चौराहा पर समाजसेवी मुकेश राजपुरोहित सोनाणा के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर यथाशीघ्र सड़क मार्ग सुचारू करवाने की मांग उठाई. बाद में पैदल मार्च करते हुए देसूरी उपखण्ड कार्यालय पहूंचे, यहां मुख्यमंत्री के नाम देसूरी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.

WhatsApp Image 2023 06 30 at 18.34.01

सीएम में नाम ज्ञापन देते हुए बताया कि देसूरी नाल घाट सेक्शन जोधपुर व उदयपुर सम्भाग एवं पाली व राजसमंद जिले को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. जो बीपरजोय चक्रवात के चलते घाट सेक्शन में कुछ जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया. 13 दिन बीत जाने के बाद भी नाल मार्ग को सुचारू नही किया गया है. ऐसे में मारवाड़ व मेवाड़ को जाने वाले लोगो को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. राज्य मार्ग को दोनों तरफ से अवरूद्ध करने के कारण राहगीरों को सौ किलोमीटर चक्कर काटना पड़ रहा है. जबकि देसूरी नाल शुरू हो जाती तो केवल 8 किलोमीटर का आसानी से सफर हो पाता. इस मार्ग के बंद होने पर मरीजों का उदयपुर अस्पताल जाना भी बंद हो गया.

  • टोल वसूली को लेकर जताई नाराजगी

देसूरी नाल घाट सेक्शन बंद होने के बाद भी पाली की तरफ से आ रहे वाहनों से देसूरी टोलनाका पर टोल वसूली करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि 13 दिन से सड़क मार्ग बंद होने के बावजूद वसूली करना नाजायज है. बाहर से आने वाले लोग टोल शुल्क अदा करने के बाद देसूरी आश्रम पर पुलिस बेरिकेडिंग से वापस लौटना पड़ा रहा है. जिससे राहगीरों को दौहरी चपत लग रह है.

WhatsApp Image 2023 06 30 at 18.34.01 1

  • प्रशासन को तीन दिन में रास्ता सुचारू करवाने का अल्टीमेटम

गौरतलब है कि देसूरी नाल घाट सेक्शन में मलबा गिरने व दो-तीन जगहों से सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद से अब तक राज्य मार्ग 16 बंद है. मलबा हटा दिया गया मगर क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करने में आरटीआरडीसी ढिलाई बरते हुए है. विरोध प्रदर्शन के दौरान समाजसेवी मुकेश राजपुरोहित,देसूरी नाल संघर्ष समिति अध्यक्ष भंवरसिंह, एडवोकेट बाबूलाल समेत अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा बड़े नेताओ के दौरे पर सड़क रातों रात बन जाती है तो आमजन की सुविधा में ढिलाई क्यों बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि देसूरी नाल मार्ग बंद होने से टैक्सी चालकों,होटल कारोबारी व दिहाड़ी मजदूरों की रोज़ी-रोटी छीन गई है. यह प्रमुख मार्ग होने के साथ ही मारवाड़- मेवाड़ को जोड़ने वाला कम दूरी का मार्ग है. घाट सेक्शन में क्षतिग्रस्त सड़क को तुरंत प्रभाव से ठीक कर तीन दिन में सड़क मार्ग सुचारू नही करवाने पर फिर से बड़े जन आंदोलन की प्रशासन को चेतावनी दी है.

  • बिजली विभाग के खिलाफ हल्लाबोल

देसूरी क्षेत्र में लगातार अघोषित कटौती को लेकर भी डिस्कॉम के अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि बिना बारिश व हवा के भी क्षेत्र में बार-बार बिजली कटौती हो रही है. ऐसे में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. इससे पहले विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की व लोग डिस्कॉम में बार सड़क पर बैठ गए.

WhatsApp Image 2023 06 30 at 18.34.01 2

  • इस दौरान यह उपस्थित रहे

देसूरी हरिओम आश्रम ट्रस्ट अध्यक्ष एवं समाजसेवी मुकेश राजपुरोहित सोनाणा, देसूरी नाल संघर्ष समिति अध्यक्ष भंवरसिंह, देसूरी सरपंच केसाराम भील, सुमेर सरपंच सोहनलाल जांगिड़, पं.समिति सदस्य बिंजराज सिंह, एडवोकेट बाबूलाल कुमावत, चंद्र प्रकाश पूरी, आनंद मेवाड़ा, प्रभात जाट, भैरूसिंह राजपूत, हेमंत पूरी, तनवीर सिंह, कमेलश सोनी, बाबू सिंह राजपुरोहित, पुरषोतम दास, हकाराम जाट, प्रकाश माली, अशोक वैष्णव, रणजीत देवासी समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button