देसूरी में शुरू हुए महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों के इंटरव्यू, मंगलवार को 89 इंटरव्यू हुए
देसूरी तहसील में महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों के आवेदको के साक्षात्कार 14 सितंबर तक चलेंगे, मंगलवार को 89 साक्षात्कार हुए।
देसूरी। यहां शांति एवं अहिंसा विभाग के निर्देशानुसार देसूरी उपखण्ड स्तर पर महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों के चयन के लिए उपखण्ड स्तरीय चयन कमेटी आवेदको के 11 सितम्बर से साक्षात्कार ले रही हैं। यह साक्षात्कारकी प्रक्रिया 14 सितम्बर तक जारी रहेंगी।
पंचायत समिति देसूरी कार्यालय में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक लगातार साक्षात्कार चल रहे। उपखण्ड स्तरीय चयन कमेटी के अध्यक्ष के रूप में एसडीएम, सदस्य सचिव के रूप में बीडीओ, सदस्य के रूप में महात्मा गांधी दर्शन समिति के संयोजक राकेश रेखराज मेवाड़ा, सहसंयोजक अल्ताफ राजा व हरिओमनाथ देवड़ा एक-एक कर आवेदकों के साक्षात्कार ले रहे हैं।
मंगलवार को घाणेराव, नारलाई, आना व मोरखा ग्राम पंचायत के आवेदको के साक्षात्कार लिए गए। जबकि एक दिन पहले सोमवार देसूरी, नाडोल, कोटडी व पनोता ग्राम पंचायत के आवेदको के साक्षात्कार लिए गए।
अब बुधवार को सिन्दरली, बडौद, बागोल, केसूली, सुमेर, गुड़ा जाटान, कोट सोलंकियान एवं मगरतलाब और गुरुवार को
माडपुर, ढालोप, दुदापुरा,मादा,माण्डीगढ,दादाई, डायलाना कलां एवं सांसरी ग्राम पंचायत के आवेदको के साक्षात्कार लिए जाएंगे।