NewsReligious

धनोप में राजपुत समाज ने 321 कन्याओं का किया पूजन

शाहपुरा, पेसवानी

नवरात्र के मौके पर तीन सो इक्कीस कन्याओं का पूजन निर्माणाधीन श्री राजपूत धर्मशाला धनोप में किया गया।

इस दौरान उपस्थित राजपूत समाज जन ने कन्याओं के चरण पखारे, तिलक लगाएं व चूनडी रुप में स्टोल वस्त्र धारण कर एक सो एक थालों में आरती सजाकर आरती उतारी की गई। विगत आसोजी नवरात्र से यह कार्य क्रम की शुरुआत हुई थी जो प्रत्येक नवरात्रि में होता रहेगा। समारोंह में कादेड़ा, अलांबू, रामपुरा, फूलिया, धनोप, मेवदा शाहपुरा, रलायता, सूंपा, सावर, भराई, सापुंदा, शाहपुरा, जेतपुरा, नान्दसी के अलावा लगभग चालीस ठिकानों से सवा तीन सो कन्याएं पधारी। कन्या संख्या के हिसाब से प्रथम मेवदा शाहपुरा 42, द्वितीय अलांबू से 30, तृतीय सूंपा से 23 स्थान पर रहे। तीनों स्थानों से लाने वालों को कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
समाज जन द्वारा तन मन धन से कार्य क्रम में सहयोग किया गया। समाज के सहयोग द्वारा ही लगभग ढाई करोड़ की दो मंजिला धर्मशाला का निर्माण हो रहा है।
कार्यक्रम में जयसिंह राजपरिवार शाहपुरा, भूपेन्द्र सिंह शक्तावत राजपरिवार सावर , प्रताप सिंह , उम्मेद सिंह, लक्ष्मेंद्र सिंह कादेड़ा, गोर्वधन सिंह तहनाल, दलेल सिंह, सुरेंद्र सिंह मान सिंह शिवपुरी, भैरु सिंह,रुप सिंह, गोरधन सिंह श्यामपुरा, विजेंद्र सिंह मेवदा। तेजेन्द्र सिंह नरुका शाहपुरा, शिवराज सिंह अलांबू,बने सिंह अरनिया चैहान,लवराज सिंह ढोकलिया, कुलदीप सिंह,संपत सिंह, हनुमान सिंह, महेन्द्र सिंह भराई, महेंद्र सिंह ढोस, भरत सिंह सापुंदा,सज्जन कंवर , आशा कंवर , सायर कंवर, आदि सैकड़ों स्त्री पुरुष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह कादेड़ा ने किया। कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से जय सिंह राणावत ने अंजाम दिया। आने वाले समाज जनों व कन्याओं का आभार सत्येन्द्र सिंह राणावत अध्यक्ष धनोप ने किया।


Sorry, there are no polls available at the moment.
यह भी पढ़े 


 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
03:19