लुधियाना :- पंजाब केसरी गुरु – आत्म – वल्लभ – समुद्र – इन्द्रदिन्न – रत्नाकर सूरीश्वरजी के क्रमिक पट्टधर गच्छाधिपति श्रुतभास्कर, सरस्वती उपासक, आत्म कुल दिवाकर, जैनाचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी म.सा. आदि ठाणा 5 एवं पूज्य माताजी साध्वी श्री अमित गुणा श्रीजी,साध्वी श्री पियूषपूर्णा श्रीजी आदि ठाणा 6 का चातुर्मास प्रवेश लुधियाना में संपन्न हुआ।
पंजाब के शिरोमणी संघ लुधियाना के तत्वावधान में श्री आत्मानंद जैन सभा लुधियाना के प्रधान राकेश जैन नारोवाल, महामंत्री राजेश जैन लिगा, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण जैन एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के साथ समस्त श्रीसंघ के सभी श्रावक श्राविकाओं ने विभिन्न झांकियों की प्रस्तुति पेश की जिसमें श्री आत्म वल्लभ विद्या पीठ के विद्यार्थी, एस.ए.एन. जैन स्कूल का बैंड, जंडियाला से डांडिया, अंबाला से गिद्दा आदि विशेष आकर्षण रहा।
गुरुदेवों का मंगल प्रवेश विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री शांतिनाथ जैन मंदिर में परमात्मा के दर्शन वंदन करते हुए किंग पैलेस में धर्म सभा में परिवर्तित हुआ। मार्ग में गुरुदेव के पदार्पण पर स्वागत अभिनंदन हेतु श्रावक-श्राविकाओं की गुरु भक्ति अपने आप में एक मिसाल थी।समारोह में हलका सेंट्रल के विधायक अशोक पराशर पप्पी ने गुरुदेव के पावन दर्शन करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।धन्य भाग्य है हमारे, गुरुदेव पधारे हैं’ भजन की धुन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए गुरुदेव ने कहा कि चातुर्मास दौरान श्रमण भगवान श्री महावीर स्वामी के जीवन सूत्रों के बारे बताया जाएगा। मैं लुधियाना सकल श्रीसंघ की कर्तव्य निष्ठा एवम युवक मंडलों, महिला मंडलों की धर्म के प्रति निष्ठा देखकर बहुत खुश हूं।उन्होंने जीवन में दीर्घ सुख और शांति प्राप्त करने के लिए भगवान महावीर स्वामी के जीवन सूत्रों को अपना ने की प्रेरणा दी। कांबली ओढ़ाने का लाभ श्री संघ के प्रधान राकेश जैन नारोवाल परिवार ने लिया।
गुरुदेव के प्रवेश तथा साधार्मिक भक्ति का संपूर्ण लाभ वस्तुपाल पुष्पावंती जैन व (जम्मू वाले)मेसर्स वी.बी. वूलन मिलस, वल्लभ उद्योग परिवार लुधियाना वालों ने लिया। इस अवसर गुरु वल्लभ की जन्म भूमि वडोदरा से पधारे संघ ने चातुर्मास की विनंती की।
कार्यक्रम में समस्त उत्तरी भारत के श्रीसंघ जालंधर, अमृतसर, जंडियाला, होसियारपुर, नकोदर, रायकोट, जम्मू, अंबाला, पानीपत, मेरठ,सरधना, बड़ौत,मुरादाबाद, दिल्ली, आदि अनेक श्री संघों एवम गुरु भक्तों की देशभर से उपस्थित रहीं।
स्वागत सभा के प्रमुख मार्गदर्शक समाज रत्न एंड सिकंदर लाल जैन ने किया। संचालन सभा के सचिव राजेश जैन लिगा ने किया। इस अवसर पर पवन जैन सोनू, सुशील मोहिवाले, अभिनव जैन आदि ने गुरु भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
संघ ने बताया कि चातुर्मास दौरान अनेक सामाजिक धार्मिक अनुष्ठान होंगे।गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है।
I know this if off topic but I’m looking into starting my own blog and was curious what all is required to get setup? I’m assuming having a blog like yours would cost a pretty penny? I’m not very web smart so I’m not 100 positive. Any tips or advice would be greatly appreciated. Appreciate it