उत्तर प्रदेश

नगर आयुक्त सुधीर कुमार के नेतृत्व में कानपुर शहर में ई रिक्शा ऑटो के तकनीकयुक्त संचालन में नगर निगम कानपुर की सराहनीय पहल

IMG 20250619 WA00041
कानपुर शहर के यातायात को नियन्त्रित किये जाने के दृष्टिगत नगर निगम कानपुर एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ई-रिक्शा/ई-ऑटो मैनेजमेंट योजना को प्रयोगात्मक रूप से लागू किया गया है।
मा० मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिये गये कि पुलिस विभाग एवं कानपुर नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा/ई-ऑटो की पहचान करने हेतु क्यूआर कोड के साथ क्षेत्रीय परिवहन विभाग के डाटा से लिंक करते हुए नगर निगम कानपुर द्वारा तैयार की गयी मोबाइल ऐप व वेब पोर्टल से इन्टीग्रेट किया गया है।
IMG 20250619 WA00031

आज दिनांक 18 जून 2025 को माननीय महापौर, मंडलायुक्त महोदय कानपुर, संयुक्त पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर, नगर आयुक्त महोदय, अपर नगर आयुक्त महोदय द्वारा QR कोड का वितरण वाहन स्वामियों व चालकों द्वारा बताये गये रूट के विकल्प के आधार पर क्यू.आर. कोड-यूनिक आई.डी सहित दे कर ई-रिक्शा रवाना कर उ‌द्घाटन किया गया, जिसके आधार पर उक्त निर्धारित 40 रूटों पर ही ई-रिक्शा का संचालन किया जा सकेगा ।इस व्यवस्था को आज दिन बुधवार दिनांक 18 जून 2025 से नगर निगम मुख्यालय में भूमितल पर स्थित नागरिक सुविधा केन्द्र में स्थित 15 विन्डो पर प्रातः 10 बजे से शांय 05 बजे तक ई-रिक्शा स्वामी अपना मूल आधार कार्ड दिखा कर कराये गये रजिस्ट्रेशन के आधार पर निर्धारित रु. 120.00 प्रति क्यू आर कोड की शुल्क (शुल्क भुगतान मात्र BHIM UPI के माध्यम से) जमा कर क्यू आर कोड प्राप्त कर सकता है। जिसे ई-रिक्शा पर चिपकाकर रजिस्टर्ड ड्राईवर के माध्यम से ही संचालित कर सकेंगे।

कार्यक्रम में उप पुलिस आयुक्त यातायात, अपर नगर आयुक्त (प्रथम व द्वितीय), अपर पुलिस आयुक्त (यातायात), अधिशाषी अभियंता (यातायात), यातायात निरीक्षक व आई टी मैनेजर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button