News

नन्हें मुन्ने कृष्णों को अर्पित हुआ भोग, विद्यार्थियों ने लिया प्रसाद


मादा। राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार चल रहे श्रीकृष्ण भोग सप्ताह के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मादा में मंगलवार को विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा प्रथम से आठवीं तक के 68 विद्यार्थियों को पौष्टिक व्यंजन खीर, पूरी एवं सब्जी परोसी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान कृष्ण को भोग अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर गांव के जनप्रतिनिधि एवं भामाशाह हरि सिंह राजपुरोहित, जसवंत सिंह राजपुरोहित, वकील राकेश सिंह राजपुरोहित, वार्ड पंच देवीलाल ओझा एवं हरीश कुमार चौधरी ने सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य नेनाराम पसार (जाट) ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की योजनाएं बच्चों को केवल पौष्टिक आहार ही नहीं, बल्कि अच्छे संस्कार भी प्रदान करती हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य – रमेश कुमार, सरोज भाटी, राजेश कुमार, भावना खटीक, मीनाक्षी राणावत, रेखा मालवीय, गजेंद्र गिरी, भंवरलाल भाटी, कल्पेश कुमार, मंगेज सिंह, कपिल मीणा, देवाराम बाराड़ा एवं शंकरलाल माली ने नन्हें मुन्ने कृष्णों को स्नेहपूर्वक भोजन परोसकर उन्हें प्रसाद ग्रहण करवाया। गांव के इस सामूहिक सहयोग और विद्यार्थियों की खुशी से विद्यालय परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button