- सादड़ी 12अगस्त।
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों व कार्मिको ने प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के नेतृत्व में नशा नहीं करने की शपथ ली।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम व इसे रोकने में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया तत्पश्चात प्रकाश कुमार शिशोदिया ने उपस्थित बालिकाओं व स्टाफ को नशा नहीं करने व अन्य को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर सरस्वती पालीवाल वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी सुशीला सोनी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इसी प्रकार सादड़ी के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय, राजकीय संस्कृत उप्रा वि सेवटो का बेरा, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 2, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियो का झूपा, महात्मा गांधी विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास समेत सभी सरकारी व आदर्श विद्यालय, सनराइज पब्लिक स्कूल विनायक पब्लिक स्कूल, वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी, बेथनी मिशन स्कूल, अक्सर लर्नर्स एकेडमी,हैप्पी किड्स पब्लिक स्कूल समेत सभी गैर सरकारी विद्यालयों में भी नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई।
उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 15अगस्त 2020से नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है ।