Crime NewsNewsReligious
नाना के ऐतिहासिक कुम्भशेवर महादेव मंदिर में फिर हुई तोड़फोड़, FIR दर्ज करवाई गई
गोडवाड़ की आवाज
नाना के ऐतिहासिक कुम्भशेवर महादेव मंदिर में एक बार फिर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई जिससे गांव में आक्रोश पंप गया. हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओ के साथ गाँववालो ने पुलिस में FIR दर्ज करवाई
हिन्दू जागरण मंच के जिला सह संयोजक रतनराज सिंह ने बताया नाना के कुंभेश्वर महादेव मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा फिर से कल रात को तोड़ फोड़ की गई है जिससे गाँव मे माहौल गरम हो गया। कार्यकर्ता और गाँव के मौजूद व्यक्तियो ने थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज करवा कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर रघुवीरसिंह राणावत, मगनसिंह सोलंकी, लक्ष्मी नारायण सोनी, ललित मेवाड़ा, रामसिंह देवड़ा, रमेश सोनी, मदन लाल मेघवाल, श्रवण कुमार प्रजापत, राजू बाफना, राजूसिंह चौहान, आकाश वैष्णव, राजू माली, खुशालसिंह देवड़ा, सुरेश हरिजन, भेरूसिंह भाटी, हितेश छिपा, दिनेश प्रजापत, रवि छीपा आदि उपस्थित थे।