निराश्रित और बेसहारा पशुओं को पकड़ने वाले ट्रोला का उद्घाटन
मकर संक्रांति पर्व पर नगर पालिका रानी खुर्द मे निराश्रित और बेसहारा पशुओं को पकड़ने वाले ट्रोला का उद्घाटन

संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन। रानी खुर्द मकर संक्रांति के पर्व पर नगर पालिका रानी खुर्द में निराश्रित और बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए नए ट्रोले का उद्घाटन किया गया।
इस ट्रोला का उद्घाटन नगर पालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान के द्वारा किया गया अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगू ने कहा कि इस नए ट्रोले से निराश्रित और बेसहारा पशुओं को पकड़ने में आसानी होगी यह ट्रोला विशेष रूप से निराश्रित और बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर पालिका के द्वारा क्रय किया गया था ताकि बेसहारे पशुओं को नजदीकी गौशाला में भेजा जा सके रानी शहर में किसी प्रकार की यातायात समस्या उत्पन्न न हो नगर पालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में पशु नियंत्रण की प्रक्रिया और भी प्रभावी होगी जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
इस उद्घाटन में पार्षद नर्मदा कंवर रेखा माली मनीष मेहता कपूराराम प्रजापत पदम सिंह राठौड़ सुनील बैरवा मीठालाल बंजारा भाजपा मंडल अध्यक्ष जयंतिलाल वैष्णव मुकेश राठौड़ एवं पालिका कर्मी कनिष्ठ अभियंता कृष्ण मुरारी शर्मा गोपाल सिंह जितेंद्र कुमार निजामुद्दीन बाबूलाल कुमावत धनाराम चौधरी किशनलाल रतनलाल धीरेन्द्र सिंह कुपाराम रमेश सैन तेजाराम कांतिलाल मनोज व्यास आदि पालिका के कर्मचारी शामिल मौजूद रहे।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.