News
निशुल्क ब्रेस्ट कैंसर जाँच शिविर

श्री जैन मणिबेन खिमराजजी ट्रस्ट द्वारा तथा श्री झालावाड़ जैन श्वेताम्बर मूर्ति–पूजक मंडल, भायंदर के संचालन में 30 नवंबर 2025, रविवार को निशुल्क ब्रेस्ट कैंसर निदान शिविर (मैमोग्राफी) आयोजित किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह जाँच अनुभवी महिला डॉक्टर द्वारा की जाएगी।

40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए यह जाँच विशेष रूप से उचित और आवश्यक मानी जाती है। शिविर का आयोजन श्रीमती गीताजी जैन (पूर्व विधायक) के कार्यालय, बावन जिनालय के सामने, भायंदर पश्चिम में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए रूपेशभाई (9821236826) और मुकेशभाई (9869040150) से संपर्क किया जा सकता है।













