नेमरा गांव की तरह ही टुण्डी के पोखरिया शिबू आश्रम में 18 अगस्त को ऐतिहासिक श्राद्धकर्म का आयोजन

लगभग पचास हजार लोगों की जुटान का लक्ष्य – मथुरा प्रसाद महतो
टुण्डी: झारखंड के संस्थापक सह प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन की श्राद्धकर्म कार्यक्रम को लेकर आज़ रविवार टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो अपने समर्थकों के साथ शिबू आश्रम पोखरिया टुण्डी पहुंचे और स्थल चयन समेत सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ गहन विचार विमर्श किए।
बताते चलें कि दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ साएं की तरह चलने वाले मथुरा प्रसाद महतो उनके असामायिक निधन से काफ़ी व्यथित एवं असहजता महसूस कर रहे हैं अचानक उनके चले जाने से वर्तमान विधायक इन दिनों काफ़ी दुखी एवं मर्माहत है। उनकी आत्मा की शांति के लिए इन्होंने उनके लोकप्रिय आश्रम पोखरिया टुण्डी में एक ऐतिहासिक श्राद्धकर्म का आयोजन करने का आह्वान किया है

आगे विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि लगभग पचास हजार लोगों को घर घर निमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रित किया जायेगा एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन जिन्होंने अपने झारखंड के लिए कठिन परिस्थितियों में भी हार न मानते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हुए आज़ झारखंड के लिए गौरव की बात है। वैसे महान् क्रान्तिकारी धरतीपुत्र की याद में उनके कर्म भूमि टुण्डी में ऐतिहासिक श्राद्धकर्म आयोजित किया जाएगा ताकि उनके आत्मा को शांति मिले साथ ही उन्हें वैकुंठ की प्राप्ति हो। मौके पर जुझारू विधायक मथुरा प्रसाद महतो झामुमो नेता फूलचंद किस्कू , अब्दुल रशीद अंसारी, श्रवण टुडू, समेत बड़ी संख्या में आश्रम के लोग उपस्थित थे।















