बाली में दो दिवसीय वार्षिक सेन जयंती मेला महोत्सव सम्पन्न, प्रतिभावानों को किया सम्मानित, महाप्रसादी का आयोजन

शिक्षा से ही समाज का विकास होता है : एएसपी चैन सिंह महेचा
श्री गोड़वाड़ मारू सेन समाज समिति बाली चौताला का वार्षिक सेन जयंती मेला महोत्सव का समापन समारोह शुक्रवार को प्रतिभावानों, अतिथियों व भामाशाहों को सम्मानित कर व महाप्रसादी के साथ किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा ने सैन समाज को संबोधित कर कहा कि समाज में विकास लाना हो तो शिक्षा में जागृति लानी होगी क्योंकि शिक्षा से ही समाज का विकास होता है। इससे पूर्व एएसपी का साफा व मालाओं से स्वागत किया।
शुक्रवार को समाज बंधुओ की बैठक का आयोजन हुआ व विभिन्न चढ़ावे की बोलिया बोली गई, जिसमें भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसका सभी ने लाभ लिया।

इस मौके पर श्री गोडवाड मारू सेन समाज समिति बाली अध्यक्ष लालाराम गहलोत बाली, उपाध्यक्ष भूराराम परिहार मोकमपुरा, कोषाध्यक्ष चंपालाल चौहान मोरखा, जवानमल लूनावा, सचिव मदनलाल खुड़ाला व दिलीप सेन, संयोजक मोहनलाल परमार, विजय चौहान, मदनलाल मुंडारा, पेमाराम भीटवाडा, फूलचंद डूंगली, हिम्मतराम कोट बालियान, भवरलाल रडावा, अशोक फालना, कैलाश फालना, बाबूलाल, भवरलाल, भेराराम धणी, मांगीलाल डिंगाई, हेमेंद्र, छगनलाल, चम्पालाल लाटाडा, हकमाराम गुडालास, भरत मोतीलाल, दिनेश सैन, अरविन्द, मुकेश, दिलीप, गजेंद्र, कल्पेश, नमन, नरेंद्र, भरत, दलपत, गणेश, कन्हैयालाल, फुलेश, महेश, रिंकेश सहित अधिक संख्या में समाज बंदू मौजूद रहें।