SCHOOL

नोनिहालों का धूमधाम से मनाया जन्मदिन

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सालावास स्टेशन, लूनी के प्रांगण में नोनिहालों का जन्मदिन मनाया गया।


GOPAL SINGH KHOKHARA
REPORTER
MOBILEGMAIL

कार्यक्रम संयोजक ममता पंवार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित नवाचार के तहत पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों के हर माह में आने वाले जन्मदिन को मनाया जाता है।

आज के इस कार्यक्रम में समस्त अभिभावकों ने शिरकत की।सभी बच्चो को माला, दुप्पटा पहनाकर तथा केक काटकर भव्यता के साथ जन्मदिन मनाया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे बाबूलाल चौधरी ने बताया कि पूर्व प्राथमिक वर्ग के छात्र छात्राओं के जन्मदिन मनाने का एक नवाचार रहा है जिसके कारण अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा से जुड़ सकेंगे। नन्हे मुन्हे बच्चों के जन्मदिन को सामूहिक रूप से मानकर सामाजिक रूप में सौहार्द की भावना का विकास होता है।

मुख्यअतिथि बबलू राव, हीरा राम गुर्जर, बाबुलाल सांखला ने बताया कि इस तरह के नवाचारों से बच्चों में शिक्षा के प्रति रोचकता,उत्सुकता जाग्रत होती है। पुष्पा धनवानी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

प्रधानाचार्य विक्रम पुरोहित ने बताया कि खेल खेल में शिक्षा के साथ साथ हर माह जन्मदिन मनाकर बच्चों में आपसी प्रेम भाव, सामुदायिक भावना, आपसी सहयोग की भावना विकसित होती है। छोटे बच्चे सबसे ज्यादा देखकर और करके सीखते है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक व गांव से पधारे अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन रामी चौहान ने किया। इंद्रा देवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में सभी बच्चों व अभिभावकों को अल्पाहार करवाकर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10:09