Education & Career

नोनिहालों का धूमधाम से मनाया जन्मदिन

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सालावास स्टेशन, लूनी के प्रांगण में नोनिहालों का जन्मदिन मनाया गया।


GOPAL SINGH KHOKHARA
REPORTER
MOBILEGMAILwebsite

कार्यक्रम संयोजक ममता पंवार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित नवाचार के तहत पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों के हर माह में आने वाले जन्मदिन को मनाया जाता है।

आज के इस कार्यक्रम में समस्त अभिभावकों ने शिरकत की।सभी बच्चो को माला, दुप्पटा पहनाकर तथा केक काटकर भव्यता के साथ जन्मदिन मनाया गया।

IMG 20250214 WA0053

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे बाबूलाल चौधरी ने बताया कि पूर्व प्राथमिक वर्ग के छात्र छात्राओं के जन्मदिन मनाने का एक नवाचार रहा है जिसके कारण अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा से जुड़ सकेंगे। नन्हे मुन्हे बच्चों के जन्मदिन को सामूहिक रूप से मानकर सामाजिक रूप में सौहार्द की भावना का विकास होता है।

मुख्यअतिथि बबलू राव, हीरा राम गुर्जर, बाबुलाल सांखला ने बताया कि इस तरह के नवाचारों से बच्चों में शिक्षा के प्रति रोचकता,उत्सुकता जाग्रत होती है। पुष्पा धनवानी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

प्रधानाचार्य विक्रम पुरोहित ने बताया कि खेल खेल में शिक्षा के साथ साथ हर माह जन्मदिन मनाकर बच्चों में आपसी प्रेम भाव, सामुदायिक भावना, आपसी सहयोग की भावना विकसित होती है। छोटे बच्चे सबसे ज्यादा देखकर और करके सीखते है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक व गांव से पधारे अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन रामी चौहान ने किया। इंद्रा देवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में सभी बच्चों व अभिभावकों को अल्पाहार करवाकर कार्यक्रम का समापन किया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

2 Comments

  1. hi!,I like your writing very much! share we communicate more about your article on AOL? I require a specialist on this area to solve my problem. Maybe that’s you! Looking forward to see you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button