उत्तर प्रदेशFestival

पंचनद संगम स्नान घाट एवं मेला की तैयारी दुरुस्त, 14 नवंबर को महा आरती दीपदान

धार्मिक एवं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जनपद जालौन में स्थित पंचनद में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान का बहुत महत्व है । युगों युगों से इस परंपरा के तहत साधु संत एवं धार्मिक विचारधारा के लोग पंचनद पर जाकर स्नान करते रहते हैं। इस वर्ष 15 नवंबर की सुबह 4:00 बजे से पंचनद पर स्नान प्रारंभ होगा इससे पूर्व 14 नवंबर को श्री बाबा साहब मंदिर प्रबंध समिति एवं मंदिर के महंत सुमेरवन द्वारा पंचनद यमुना महा आरती कर स्नान मेला का आगाज किया जाएगा।

  • पंचनद न्यूज से विजय द्विवेदी
  • जगम्मनपुर, जालौन।

पंचनद संगम घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्नान घाट पर साफ सफाई के साथ प्रकाश आदि सभी इंतजाम दुरुस्त कर दिए गए है। स्नान से पूर्व 14 नवंबर को शाम महा आरती व दीपदान का आयोजन होगा।

जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे ,पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा मेला सुप्रबंध एवं सुरक्षा के लिए उप जिलाधिकारी माधौगढ़ एवं क्षेत्राधिकारी को लगातार निर्देशित कर रहे हैं । उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल एवं क्षेत्राधिकारी रामसिंह की निगेहवानी में स्नान घाट पर सुरक्षा हेतु बेहतरीन प्रबंध किए गए है। नदी में वेरीकेटिंग कराई गई है , प्रशासन की ओर से दो मोटरबोट व नौकाओं की व्यवस्था की गई है। ग्राम प्रधान भिटौरा मनोजसिंह सेंगर द्वारा स्नान घाट एवं नदी तक पहुंचाने के लिए प्रकाश के उचित प्रबंध कराए गए हैं। प्रशासन द्वारा स्नान घाट पर ही कंट्रोल रूम बनाया गया है यहां पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी की उपस्थिति में कर्मचारी वालंटियरों के माध्यम से ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) से भीड़ को नियंत्रित करने हेतु अनाउंसमेंट किया जाता रहेगा । महिलाओं को वस्त्र बदलने हेतु चेंज रूम तैयार है।

मेला ग्राउंड में चलित शौचालय ,पीने के पानी के टैंकरों एवं किसी आपदा से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड एवं स्वास्थ्य विभाग सहित संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं । शोहदेवाज एवं असामाजिक तत्वों पर सख्त निगहवानी के लिए श्री बाबा साहब मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संपूर्ण मेला मैदान एवं मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं । अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम ,पुलिस ड्यूटी पॉइंट निर्धारित हो गए हैं। बेरियर लगाकर रूट डायवर्ट किया गया है। जगमनपुर से इटावा की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन जगम्मनपुर में किला गेट के सामने से भिटौरा कंजौसा होते हुए पंचनद का पुल पार कर इटावा जा सकेंगे भारी वाहनों का आवागमन मेला के दौरान प्रतिवंधित रहेगा।

उपजिलाधिकारी सुरेशकुमार पाल एवं क्षेत्राधिकारी रामसिंह ने बताया की पंचनद मेला की तैयारी लगभग पूर्ण है जो छुटपुट कमी रह गई होगी उसे भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार में बताया कि विभिन्न थाना कोतवाली एवं पुलिस लाइन से मेला ड्यूटी पर आने वाले उपनिरीक्षकों व पुलिस कर्मियों की रामपुरा थाने में आमद के अनुसार उन्हें उनका ड्यूटी पॉइंट बताइए जाएगा। मेला प्रभारी उपनिरीक्षक अनुज कुमार पवार ने बताया कि मेला में किसी असामाजिक तत्व अथवा उपद्रव करने का प्रयास करने वालो को सबक सिखाने के उचित प्रबंध किए गए हैं। बगैर वर्दी के महिला कांस्टेबल एवं पुरुष कांस्टेबल निरंतर मेला में घूमते रहेंगे ताकि असामाजिक तत्वों पर निगाहें रखी जा सके।

Advertising for Advertise Space

अब तक का सबसे सुंदर स्नान घाट

प्रतिबर्ष पंचनद तट पर मिट्टी एवं कीचड़ तथा नदी में बाढ के दौरान कटान हो जाने के कारण स्नान घाट बहुत खराब हो जाता था। गत वर्ष जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे ने स्नान घाट की बदतर स्थिति पर चिंता जताते हुए स्वयं संज्ञान लेकर पंचनद का स्नान घाट सुविधाजनक एवं बहुत अच्छा बनाया था लेकिन इस वर्ष ऐसा प्रतीत होता है कि प्रकृति ने जिलाधिकारी श्री पांडे की मंशा को परख कर स्वयं सुंदर स्नान घाट का निर्माण कर दिया है । प्राकृतिक रूप से इस बार नदी तट पर रेत के समतल मैदान के रूप में सुविधा प्रदान करने वाला स्नान घाट स्वनिर्मित हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button